Nestle का जून तिमाही का मुनाफा 36.86 प्रतिशत बढ़कर 698.34 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2023

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लि. का 30 जून, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 36.86 प्रतिशत बढ़कर 698.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 510.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में नेस्ले इंडिया ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री 15.02 प्रतिशत बढ़कर 4,619.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,015.98 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 11.07 प्रतिशत बढ़कर 3,743.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,369.81 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें: Nuweb Technologies के शेयर की शानदार शुरुआत, निर्गम मूल्य पर 89 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

तिमाही के दौरान घरेलू बाजार में नेस्ले की बिक्री 14.6 प्रतिशत बढ़कर 4,420.77 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,857.56 करोड़ रुपये रही थी। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में वृद्धि व्यापक रही है।’’ तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात 25.44 प्रतिशत बढ़कर 198.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 158.42 करोड़ रुपये रहा था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 15.18 प्रतिशत बढ़कर 4,682.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना