सट्टेबाजी को वैध बनाने का प्रभाव जांचने की आवश्यकता: चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017

भारत के कानून आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान ने कहा है कि खेल में सट्टेबाजी को वैध बनाने के सामाजिक, आर्थिक और नैतिक प्रभाव की जांच किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर मिथक और नकारात्मक विचार को उजागर किया जाना चाहिए। फिक्की और ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पहले इंडियो गेमिंग कन्क्लेव में न्यायमूर्ति चौहान ने कहा, ‘‘निजी स्वतंत्रता मूलभूत अधिकार है जो हम सब चाहते हैं लेकिन साथ ही समाज में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है।’’

 

फिक्की ने बयान में न्यायमूर्ति चौहान के हवाले से कहा, ‘‘जो लोग सट्टेबाजी को वैध करने के पक्ष में हैं वे व्यक्तिगत स्वायत्ता की रक्षा और न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप में विश्वास करते हैं और जो लोग इसका विरोध करते हैं वे सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के पक्षधर हैं और उनके लिए नैतिकता महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए सुधार की आवश्यकता है जिसका उद्देश्य लचीलापन है जबकि उपभोक्ताओं के लिए विकल्प की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है। इसलिए स्वतंत्रता और विकल्प के बीच संतुलन कायम करने की जरूरत है।’’

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार