गिरती अर्थव्यवस्था पर बोले वीरप्पा मोइली, सरकार को GST पर करना चाहिए फिर से विचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था को ‘‘बड़े ऑपरेशन’’ की जरूरत है और सरकार को विमुद्रीकरण के लिए उपाय करना चाहिए तथा जीएसटी पर दोबारा विचार करना चाहिए। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के बाद मोइली का यह बयान आया है।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार पूरी तरह विफल: अशोक गहलोत

आंकड़ों में कहा गया कि भारत की आर्थिक वृद्धि जुलाई से सितंबर की तिमाही में गिरकर साढे़ चार फीसदी तक पहुंच गयी है जो पिछले छह साल से अधिक समय में सबसे कम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उद्योगपतियों और व्यापारियों को तंगी का डर सता रहा है।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया भाजपा ने, क्या कोई हिसाब देगाः प्रियंका

उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने समय-समय पर अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए कुछ मामूली उपाय किए हैं, लेकिन उनमें से किसी का भी कोई असर नहीं हुआ है। मोइली ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप रोजगार और कई अन्य सेक्टरों में तेजी से गिरावट आयी है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा