दुआरे सरकार कार्यक्रम में 29 दिनों में करीब 90 लाख लोगों को फायदा मिला है: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि पिछले 29 दिनों में उनकी सरकार के ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम का करीब 90 लाख लोग फायदा उठा चुके हैं और उन्होंने सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया जिन्होंने दरवाजे तक सेवा पहुंचाना सुनश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीएमसी प्रशासन ने पिछले महीने ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि राज्य सरकार द्वारा संचालित 11 कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जा सकें। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि आज शाम चार बजे तक दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है। मैं एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार के सभी अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने सरकारी सेवाएं एवंलाभ लोगों के घर-घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया। इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद।’’ सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक राज्य भर में स्थापित शिविरों में 2.03 करोड़ लोग दौरा कर चुके हैं और रविवार को 2.63 लाख लोग इन शिविरों में आए। 

 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस बंगाली संस्कृति का नहीं बल्कि अराजकता का करती है प्रतिनिधित्व: जेपी नड्डा

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में करीब 90 लाख लोगों ने विभिन्न तरह की सेवाएं हासिल कीं। इनमें स्वास्थ्य साथी के तहत 62 लाख लाभार्थी, सात लाख लाभार्थियों ने एससी/ एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र हासिल किए और चार लाख लाभार्थियों ने कृषक बंधु के तहत सहायता प्राप्त की।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि इसके अलावा भी कन्याश्री, रूपश्री खाद्य साथी जैसे अन्य कार्यक्रमों का लाखों लोगों ने लाभ उठाया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार