एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

महाकुम्भ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को सतर्कता और कुशलता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए गंगा नदी में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया लिया।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार शर्मा सोमवार को अरैल घाट का दौरा करने पहुंचे थे, तभी उन्होंने देखा कि नाव में सवार नौ लोग तेज धारा में अनियंत्रित होकर फंस गए थे और वे मदद के लिए शोर मचा रहे थे।

उन्होंने बताया कि बीच धारा में फंसे लोगों की पुकार सुनकर शर्मा ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को नदी में उतरने और परिवार को सुरक्षित बचाने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद टीम ने गंगा नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। नाव पर सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स