लातूर जिले में राजमार्ग को चार लेन का करने की मांग को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता का अनशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2024

राकांपा (एसपी) के दो नेताओं ने रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के गृहनगर नागपुर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। वे लातूर जिले में एक सड़क पर तारकोल बिछाने और उसे चार लेन का बनाने की मांग कर रहे हैं।

शरद पवार की पार्टी के संजय शेटे और लक्ष्मीकांत तवले ने संविधान चौक पर अनशन शुरू किया। वे लातूर-तेंभुरनी राजमार्ग पर मुरुद अकोला और येदशी के बीच 54 किलोमीटर लंबे हिस्से का नवीनीकरण चाहते हैं।

शेटे ने कहा, “लातूर-तेंभुर्नी राजमार्ग लोगों की लंबे समय से लंबित मांग रही है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध वापस नहीं लेंगे।

प्रमुख खबरें

पांच रुपए को लेकर हुआ झगड़ा, तीन लोगों ने की कैब चालक की पिटाई

राजस्थान : पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के लिए मौलवी गिरफ्तार

सोनोवाल असम ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास के लिए सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित करेगी