एनसीपी चीफ शरद पवार बोले- मुसलामानों की वजह से हुआ महाराष्ट्र की सत्ता में बदलाव

By अंकित सिंह | Jan 23, 2020

वरिष्ठ एनसीपी नेता शरद पवार और अजीत पवार ने पार्टी कार्यालय में आज पार्टी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान, मुसलमानों ने भाजपा को वोट नहीं दिया। पवार ने कहा कि वे उन पार्टियों को वोट देते हैं जो बीजेपी को हरा सकती हैं। चुनावों के दौरान, अल्पसंख्यक ने तय कर लिया था कि किसे हारना है। राज्य में, जो हम देख रहे हैं, वह उसी के कारण है।

उधर, महाराष्ट्र के मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित रूप से यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी पार्टी शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में “मुस्लिम समुदाय” के “जोर देने” पर शामिल हुई जिससे भाजपा को सत्ता में वापस आने से रोका जा सके। अब शरद पवार के बयान पर राजनीति बवाल मचने की संभावना है। 

 

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार