एनसीबी ड्रग्स मामले में फिर एक्टिव! नाडियाडवाला के बाद अर्जुन रामपाल और गर्लफ्रैंड को समन जारी

By रेनू तिवारी | Nov 09, 2020

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को समन भेजा है, जिसमें उन्हें बॉलीवुड ड्रग की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। दोनों को 11 नवंबर को एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।


सोमवार (9 नवंबर) को अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा था। छापे के बाद, अभिनेता के चालक को एजेंसी द्वारा हिरासत में लिया गया था और उनसे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने NCB कार्यालय में पूछताछ की थी। खार और अंधेरी में दो अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गए।

इसे भी पढ़ें: एनसीबी ने नाडियाडवाला की पत्नी को किया गिरफ्तार, निर्माता से हुई पूछताछ  

पिछले महीने, अर्जुन रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसियलोस डेमेट्रियड्स को एनसीबी ने एक अन्य ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने थोड़ी मात्रा में हशीश और अल्प्राजोलम की गोलियां भी जब्त की थीं, जो दोनों प्रतिबंधित नशीली दवाएं हैं। पूर्व धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को भी NCB ने उसी मामले में गिरफ्तार किया था। एजिसियलोस और क्षितिज प्रसाद दोनों ही मुंबई में कोकीन की आपूर्ति के लिए गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक ओमेगा गॉडविन के संपर्क में थे। 

 

इसे भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने शेयर की अपने हनीमून की तस्वीरें, रोमांटिक अंदाज में नजर आयी जोड़ी 

रविवार (8 नवंबर) को, NCB ने बॉलीवुड निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला के मुंबई आवास पर छापा मारा था। रिपोर्ट के अनुसार, NCB अधिकारियों ने निर्माता के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए। फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को उसके बयान दर्ज करने के लिए NCB कार्यालय ले जाया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार, नाडियाडवाला की पत्नी, शबाना सईद गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के संपर्क में थी और प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया था।

 

फिरोज नाडियाडवाला अपने आवास पर मौजूद नहीं थे, जब तलाशी ली गई और एजेंसी ने उन्हें समन जारी कर सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा। फिरोज नाडियाडवाला भी सोमवार को एनसीबी में जांच में शामिल हुए और दोपहर 12:30 बजे के करीब एनसीबी कार्यालय पहुंचे। 

 

एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच शुरू कर दी, जिसके कारण विभिन्न बॉलीवुड हस्तियों पर सवाल उठने लगे। सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से भी एजेंसी ने पूछताछ की। बॉलीवुड ड्रग जांच में उनका नाम आने के बाद 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। उसके भाई, शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 28 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद रिया जमानत पर बाहर आईं, लेकिन शोविक चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स