NBA स्टार एंथोनी टाउन्स की मां की कोरोना वायरस से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2020

लास एंजिलिस। एनबीए बास्केटबाल टीम मिनेसोटा टिंबरवोल्व्स के आल स्टार खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स की कोविड-19 से हफ्तों तक जूझने के बाद मौत हो गई। टाउन्स के परिवार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण जैकलीन टाउन्स की असमय मौत से टाउन्स परिवार शोक में डूब गया है।’’ नेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी संघ ने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, ‘‘वह एक महीने से अधिक समय से वायरस से जूझ रही थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।’’

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने शतरंज खिलाड़ियों के धनराशि जुटाने के तरीके की प्रशंसा की

 उन्होंने कहा, ‘‘कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स के निधन की खबर सुनकर हम जितना दुख महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’ जैकलीन 25 मार्च को कोमा में चली गई थी जिसके बाद उनके 24 साल के बेटे ने सार्वजनिक अपील करके लोगों को कोरोना वायरस और सामाजिक दूरी बनाने को गंभीरता से लेने को कहा था। उटाह जैज के रूडी गोबर्ट के कोरोना वायरस पाजीटिव पाए जाने के बाद 11 मार्च को एनबीए को बंद कर दिया गया था। कोराना वायरस से अमेरिका में छह लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 28 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Ranjan Gogoi Birthday: सख्त और ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने थे पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, आज मना रहे 70वां जन्मदिन

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम

स्लोवेनिया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में 30 लोग मारे गए