पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने व्यक्ति की ली जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2019

गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सालकेसा तहसील के मुर्कुटडोह-। में हाल ही में नक्सलियों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगा कर मार डाला। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने उस व्यक्ति की पहचान भागचंद धुरवे की रूप में की और कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि नक्सलियों को संदेह था कि वह मुखबिर है क्योंकि इलाके में पुलिस अक्सर उसके घर के सामने लोगों के वास्ते कल्याण शिविर लगाती थी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, इन VIP सीटों में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

उन्होंने कहा, ‘‘ धुरवे की 18 अक्टूबर को देर रात हत्या कर दी गयी। उसे और उसके पुत्र को समीप के जंगल में ले जाया गया। उसके बेटे को गांव लौट जाने दिया गया जबकि धुरवे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिस दस सदस्यीय नक्सली समूह ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसका अगुवा स्वयंभू दलम कमांडर डेविड था।’’ अधिकारी के मुताबिक भादंसं, हथियार कानून एवं अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  अधिकारी ने बताया कि सालकेसा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है और यह जिले का सुदूर हिस्सा है। 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?