छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने छुपाए पैसे, आठ लाख रुपये की नकदी बरामद

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने छुपाए पैसे, आठ लाख रुपये की नकदी बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाए गए नक्सलियों की आठ लाख रुपये की नकदी और विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरीपानी गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वार छिपाए गए आठ लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के दल को बृहस्पतिवार को गश्त के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि दल में एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जब पंडरीपानी गांव के जंगल में तलाशी अभियान चलाया तब एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डंप की जानकारी मिली।

जब सुरक्षाबलों ने वहां खुदाई की तब एक सफेद रंग की बोरी के भीतर लगभग पांच किलोग्राम का एक स्टील डिब्बा मिला, जिसमें आठ लाख रुपए, 13 ज्वलनशील जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों और कारोबारियों को डरा-धमका कर यह पैसा वसूला था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

प्रमुख खबरें

बिहार में फिर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 29 साल बाद 950 करोड़ रिकवरी करने की तैयारी में सरकार

आसाराम बापू को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली 3 महीने की अंतरिम जमानत

भाजपा नेता गोपालकृष्णन ने माकपा नेता श्रीमती से मांगी माफी, की थी अपमानजनक टिप्पणी

क्या देश में उनके जैसे और भी वर्मा हैं? जज कैश कांड पर सांसद पप्पू यादव का सवाल