Navi Mumbai की महिला से शेयरों की खरीद-बिक्री की आड़ में 1.92 करोड़ रुपये की ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024

ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई नगर में 40 वर्षीय महिला से ऑनलाइन शेयरों की खरीद-बिक्री में 1.92 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यू पनवेल की रहने वाली महिला को आरोपियों ने भारी मुनाफा दिलाने का वादा करके उसे ऑनलाइन शेयरों की खरीद-बिक्री में निवेश करने के लिए लुभाया। 

 

इसे भी पढ़ें: छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बस सहायक गिरफ्तार


साइबर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने कहा कि वर्ष 2023 से आरोपियों के निर्देशानुसार महिला ने कई अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1,92,82,837 रुपये की राशि हस्तांतरित की, लेकिन बाद में वह किसी भी राशि को वापस नहीं पा सकी। अधिकारी ने बताया कि जब महिला को आरोपियों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार को नौ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (सामान्य आशय) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

प्रमुख खबरें

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल

तुर्किये में एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चार लोगों की मौत