नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस साल नवंबर या दिसंबर में अपना संचालन शुरू करेगा। इस हवाई अड्डे पर पहली उड़ान नवंबर या दिसंबर में उतरेगी। यह हवाई अड्डा नवी मुंबई के बड़े विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’ सिंधिया ने कहा, ‘‘अगले 10 से 15 वर्षों में कम से कम 10 शहरों में दो-दो हवाई अड्डे होंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वह आज और शनिवार को कोल्हापुर, पुणे और नवी मुंबई में हवाई अड्डों का निरीक्षण करेंगे।
एएआर-इंडेमर अमेरिका की प्रमुख एमआरओ कंपनी एएआर और भारत की कंपनी इंडेमर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। सिंधिया ने भारत और आसपास के क्षेत्र में उड़ान भर रहे विमानों को मरम्मत सेवा उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त उपक्रम के विश्व-स्तरीय सुविधा का उद्घाटन किया है।