नवीन बाबू थक चुके हैं, भाजपा को ओडिशा की सेवा का मौका दें: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

पोलोसरा (ओडिशा)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को ओडिशा के मतदाताओं से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को  आराम  देने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक थक चुके हैं और उनमें राज्य के विकास की इच्छा नहीं बची है। शाह ने यह बात ओडिशा के गंजाम जिले में असका लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पोलोसरा इलाके में एक रैली में कही। यहां 18 अप्रैल को मतदान होना है।

 

शाह ने कहा,  नवीन बाबू के 19 साल के शासनकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। वह थक चुके हैं, लिहाजा भाजपा को लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का मौका दें। शाह ने वादा किया कि भाजपा ओडिशा को विकास की राह पर ले जाएगी।  शाह ने कहा कि ओडिशा अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, अगली भाजपा सरकार ओडिशा बाबूगिरी  खत्म करेगी। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक है लोकसभा चुनाव: फारूक अब्दुल्ला

उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक की सरकार में अधिकारी सारे फैसले लेते हैं जबकि चुने हुए विधायक और सांसदों की कोई नहीं सुनता। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में हो रहे हैं। 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। राज्य में विधानसभा की 147 और लोकसभा की 21 सीटें हैं।

 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है