राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया

By निधि अविनाश | Jun 27, 2021

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बैठक में केवल सौ प्रदेश पदाधिकारियों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया जेन गार्डन और कैजान अकादमी का उद्घाटन, भारत-जापान के रिश्ते होंगे मजबूत

आपको बता दें कि इस बैठक में  कार्यसमिति सदस्यों और पार्टी के जिला अध्यक्ष वर्चुअल जुड़े। इसके अलावा, पार्टी के सभी सांसद व पूर्व सासंद, विधायक व पूर्व विधायक, विधान पार्षद व पूर्व विधान पार्षद, जिलों के प्रभारी भी वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

इस वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे नड्डा ने कहा कि, ऑक्सीजन के बारे में अभी बहुत चर्चा हुई और ऑक्सीजन के बारे में आपने दिल्ली की रिपोर्ट भी देख ली। किस तरह से लोगों ने ऑक्सीजन पर राजनीति की है, ये भी हमने देखा है।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, लालू यादव बिहार में के शासन में शाम 5 बजे के बाद लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। राज्य में अपहरण का धंधा चल रहा था। उस दौर से आज हम बिहार को फलते-फूलते देख रहे हैं, आगे बढ़ते हुए, इसमें बीजेपी का बड़ा योगदान है।

प्रमुख खबरें

MVA से अलग नहीं होगी उद्धव सेना, संजय राउत बोले- हमने कभी दिल्ली कभी भीख नहीं मांगी

ये बात आप जयराम जी को भी बताइए...जब राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को जगदीप धनखड़ ने दी सलाह

Newsroom | पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का भविष्य खतरे में हैं! PTI का विरोध प्रदर्शन बन रहा घाटे का सौदा? पूर्व प्रधानमंत्री का राजनीतिक सफर ऐसा था

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, 8000 रन और 200 विकेट कर चुका है अपने नाम