By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2016
सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) का कारोबार गत वित्त वर्ष में 32 प्रतिशत बढ़कर 5,838 करोड़ रुपये हो गया जबकि आलोच्य वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 311.13 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 2014-15 में 4399.84 करोड़ रुपये के कारोबार पर 278.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल ने यहां बताया कि 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 141.48 करोड़ रुपये तथा कुल परिचालन आय 40 प्रतिशत बढ़कर 2,313.38 करोड़ रुपये रही।
शहरी विकास मंत्रालय के अधीन आने वाली एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श, रीयल इस्टेट विकास तथा ईपीसी अनुबंध के क्षेत्र में काम करती है। मित्तल ने बताया कि कंपनी के पास इस समय 35,000 करोड़ रुपये से अधिक के आर्डर हैं और यह राशि आने वाले कुछ महीनों में 60,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी भविष्य में परियोजना प्रबंधन परामर्श तथा पुनर्विकास कार्य पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी इस समय पूर्वी किदवई नगर पुनर्विकास परियोजना व एम्स पुनर्विकास परियोजना सहित तीन प्रमुख परियोजनाओं पर काम रही है। इसके साथ ही उसे नयी दिल्ली में नेताजी नगर, सरोजिनी नगर तथा नौरोजी नगर के पुनर्विकास का काम मिलने की उम्मीद है। यह काम कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपये का अनुमानित है। एचएससीएल के प्रस्तावित अधिग्रहण को कंपनी के लिए फायदे का सौदा बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे वह इस्पात क्षेत्र में कदम रख सकेगी।