By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020
नयी दिल्ली। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की शीर्ष संस्था नैटहेल्थ ने सोमवार बताया कि उसने दिल्ली सरकार से अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए तय किए गए शुल्क को प्रकाशित करने का आदेश देने का सुझाव दिया है। नैटहेल्थ ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन से ‘कोविड पैकेज मूल्य’ पर चर्चा के दौरान क्षेत्रीय स्तर पर ओम्बड्समैन की नियुक्ति करने के लिए भी कहा, जो अधिक शुल्क लेने की शिकायतों की सुनवाई करे।
नैटहेल्थ ने एक बयान में कहा कि उसने सरकार से कहा है कि उच्चस्तरीय पारदर्शिता के लिए इलाज के शुल्क को अनिवार्य रूप से प्रकाशित किया जाए। बयान में कहा गया कि प्रतिनिधियों ने इस दौरान निजी अस्पतालों के सामने कोविड-19 के इलाज के लिए पेश आ रही चुनौतियों का जिक्र भी किया। संगठन का कहना है कि कोविड19 के इलाज में सावधानी और प्रक्रिया काफी बदली है ताकिस्वास्थ्यकर्मी संक्रमित न होऔर अस्पताल सक्रमण के केंद्र न बन जाए। इससे लागत भी बढ़ी है।