By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025
मुंबई में शनिवार दोपहर बांद्रा की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 20 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बांद्रा (पूर्व) के ज्ञानेश्वर नगर इलाके में अपराह्न करीब तीन बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां, पानी के टैंकर, दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।