By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017
हैदराबाद। आईटी उद्योग के संगठन नासकाम का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय आईटी निर्यात 7-8 प्रतिशत बढ़ेगा। नासकाम ने एक रपट में कहा है कि घरेलू बाजार की वृद्धि दर 10-11 प्रतिशत रहना अनुमानित है। नासकाम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि आईटी-बीपीएम उद्योग द्वारा 2017-18 में 1.5 लाख नये रोजगार सृजित किए जाने की उम्मीद है।
बीते वित्त वर्ष में इस उद्योग की शुद्ध नियुक्तियां 1.7 लाख रही थीं। चंद्रशेखर ने कहा कि वैश्विक आईटी क्षेत्र में भारत का हिस्सा स्थिर है नहीं है बल्कि बढ़ भी रहा है।