PM Modi In Italy: सबसे पहले मैक्रों से प्रिय नरेंद्र करेंगे मुलाकात, उसके बाद सुनक से होगी बात, जानें PM मोदी के इटली दौरे का पूरा शेड्यूल

By अभिनय आकाश | Jun 14, 2024

जी-7 यानी सात विकसित देशों का समूह। ये देश इटली में अपना शिखर सम्मेलन कर रहे हैं और इसी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इटली पहुंच चुके हैं। वो भारतीय समय के मुताबिक देर रात 2 बजे के करीब इटली पहुंचे। आज पूरा दिन पीएम मोदी इटली में ही रहेंगे। वहां जी7 समिट में हिस्सा लेंगे। इटली में पीएम मोदी वैश्विक एजेंडा लेकर पहुंचे हैं। तीसरी बार पीएम चुने जाने के बाद ये उनका पहला विदेशी दौरा है। इसके लिए इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी ने उन्हें निमंत्रण भेजा और उन्हीं के बुलावे पर पीएम मोदी उस समिट में हिस्सा लेने वाले हैं। शाम पांच बजे पीएम मोदी समिट वाली जगह पर पहुंचेंगे। वैसे तो इस समिट में बहुत से मुद्दों पर बात होगी। लेकिन भारत जिन मुद्दों पर अपने विचार रखेगा वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका से जुड़े मुद्दे और भू मध्य सागर उसके प्रमुख एजेंडे में रहेगा। भारत एशिया का एकलौता ऐसा देश है जिसे मेहमान के तौर पर बुलाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में सुरक्षा के लिए कई नई चुनौतियां उभरते देख Modi ने जो फैसला किया है उसका बड़ा असर होने वाला है

भारत की द्विपक्षीय  बैठक

जी-7 समिट में भारत के कई बायलेट्रल टॉक होने वाले हैं। 2:15 मिनट पर फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की मुलाकात होगी। इसके बाद 2:40 मिनट पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी मिलेंगे। इसके अलावा जर्मनी के चांसलर से रात के 9:20 मिनट पर और 9:50 में इटली की पीएम के साथ मुलाकात होगी। रात को 11 बजे जापान के साथ बायलेट्ररल टॉक होगी। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Bhagwat के बाद BJP पर बरसे RSS Leader Indresh Kumar, कहा- श्रीराम ने अहंकारियों को सबक सिखाया

जो बाइडेन के साथ भी हो सकती है बात

इन सब के साथ ये खबर भी आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी पीएम मोदी की बात हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। भारत ने फिलहाल औपचारिक रूप से उनकी (मोदी) उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है लेकिन हमें उम्मीद है कि दोनों नेता एक-दूसरे से मिल सकते हैं। मुलाकात कैसी होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि कार्यक्रम बेहद व्यस्त है। भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मोदी की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, हालांकि द्विपक्षीय या फिर अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठकों के विवरण पर अभी कार्य किया जा रहा है। सुलिवन ने एयर फोर्स वन में सवार संवाददाताओं से कहा कि बाइडन ने मोदी से फोन पर बात की थी और चुनाव परिणाम व तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी थी।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए