प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल-फिलस्तीन वार्ता जल्द शुरू होने की उम्मीद जतायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2017

संयुक्त राष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आशा जतायी है कि फिलस्तीन और इजराइल के बीच जल्द ही वार्ता शुरू होगी और वह एक व्यापक समाधान की दिशा में आगे बढ़ेंगे। ‘फिलस्तीन वासियों के साथ एकजुटता के संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर अपने संदेश में मोदी ने फिलस्तीन के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन को दोहराया। मोदी ने कहा, ‘‘भारत आशा करता है कि दीर्घावधिक समाधान निकालने के लिए फिलस्तीन और इजराइली पक्ष जल्द ही फिर से वार्ता शुरू करेंगे।’’ वर्ष 1979 के बाद से प्रत्येक साल 29 नवंबर को ‘फिलस्तीन वासियों के साथ एकजुटता दिवस’ मनाया जाता है।

यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस संबंध में एक विशेष बैठक हुई। मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि जल्दी ही एक सम्प्रभु, स्वतंत्र, एकजुट और मजबूत फिलस्तीन का गठन होगा जो इजराइल के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सह-अस्तित्व में रहे।’’ उन्होंने कहा कि भारत फिलस्तीन का सक्रिय विकास साझेदार है और वहां के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी तथा वित्तीय सहायता मुहैया कराता है।

मोदी ने कहा, ‘‘हम फिलस्तीन के विकास और राष्ट्र निर्माण कार्यों का समर्थन करते रहेंगे। इसके तहत हम अपनी महत्वाकांक्षी योजना भारत तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत फिलस्तीनियों के प्रशिक्षण स्लॉट को बढ़ाकर 100 से 150 प्रतिवर्ष कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा फिलस्तीन के मानव संसाधन विकास में सहायता के लिए शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति को भी दोगुना कर दिया गया है।’’

प्रमुख खबरें

Russia ने मार गिराया अजरबैजान का प्लेन? 42 लोगों की मौत, एयरलाइंस क्रैश मामले में होश उड़ाने वाला खुलासा

Airtel outage| एयरटेल में गड़बड़ से देशभर में मोबाइल, ब्रॉडबैंड यूजर्स प्रभावित

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम