मनरेगा के लिये राशि बढ़ाने पर बोले नारायणसामी, इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मिलेगी मदद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने रविवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत मनरेगा के लिए राशि बढ़ाने पर जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की। वहीं निजीकरण को लेकर खरी-खरी भी सुनायी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने के लिए वह वित्त मंत्री के शुक्रगुजार हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: CM अमरिंदर ने सीतारमण के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी पर प्रवासी संकट को बढ़ाने का लगाया आरोप

वहीं, इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने राज्यों के उधार लेने की क्षमता को राज्य जीडीपी के तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने के फैसले का भी स्वागत किया। हालांकि, अधिकतर क्षेत्रों में निजी कंपनियों को पैर जमाने की खुली छूट देने का उन्होंने विरोध किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 24 मार्च से लगे लॉकडाउन को खत्म करने या आगे बढ़ाने के बारे में राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार को होने वाली बैठक में निर्णय किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ