भागवत के बयान के बाद नकवी बोले- संघ के विचारों पर विरोधियों के दुष्प्रचार हावी रहे हैं

By अंकित सिंह | Jul 05, 2021

हाल में ही हिंदू-मुसलमान एकता पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपनी बात रखी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नकवी ने कहा कि देश और समाज को लेकर संघ के विचार हमेशा ऐसे रहे हैं, लेकिन संघ के विचारों पर विरोधियों के दुष्प्रचार हावी रहे हैं। 1998 तक दूरदर्शन और AIR जैसे प्राचार माध्यमों पर संघ के विचारों पर अधिकृत रूप से प्रतिबंध लगा हुआ था। नकवी ने आगे कहा कि इस वजह से संघ के बारे में दुष्प्रचार करने वाली ताकतें हावी रहती थीं। जब इस तरह के विचार जनता के बीच आएंगे तो स्वाभाविक है कि 'गुमराही गैंग' के पेट में दर्द होगा क्योंकि उसने खासतौर से मुस्लिम समाज में संघ को लेकर ऐसा माहौल परोसा था,अब वे एक्सपोज हो रहे हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को ‘‘डर के इस चक्र में’’ नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुसलमानों से देश छोड़ने को कहते हैं, वे खुद को हिन्दू नहीं कह सकते। वह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा यहां ‘हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

प्रमुख खबरें

कुंभ से बड़ा है गंगासागर मेला, मिले राष्ट्रीय मेला का दर्जा, ममता बनर्जी ने केंद्र से की मांग

Kashmir में आतंकियों को सबक सिखाने के बाद अब दिल्ली में दिखेगा खाकी का दम, इस तेज तर्रार IPS को मोदी सरकार ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Fateh Movie Review | सोनू सूद की फतेह: एक्शन, इमोशन और ड्रामा का परफेक्ट मेल!

सवालों से घिरी सच्चाई: मैच फिक्सिंग – द नेशन एट स्टेक