कांग्रेस की 'भारत न्याय यात्रा' का बदला गया नाम, जानें क्या है वजह?

By अभिनय आकाश | Jan 04, 2024

कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी 'भारत न्याय यात्रा' का नाम बदल दिया, जो 14 जनवरी से पूर्वोत्तर भारत से पश्चिमी तट तक शुरू होने वाली है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस मार्च को अब 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कहा जाएगा। रमेश ने सितंबर 2022 में राहुल गांधी द्वारा जनवरी 2023 में कन्याकुमारी से श्रीनगर तक किए गए मार्च का जिक्र करते हुए कहा कि महासचिवों, प्रभारियों, पीसीसी प्रमुखों और सीएलपी नेताओं की बैठक में यह महसूस किया गया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक ब्रांड बन गया है जो लोगों के मन में बसा हुआ है। हमें इसे खोना नहीं चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: भाई जेल गया तो YS Sharmila ने संभाली थी पार्टी, अब बनेंगी जगन के लिए मुसीबत?

रमेश के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को हिंसा प्रभावित मणिपुर की राजधानी इंफाल से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। राहुल गांधी 66 दिनों के दौरान प्रतिदिन दो बार 6,700 किलोमीटर की पदयात्रा को संबोधित करेंगे। आज चर्चा के आधार पर हमने मार्गों को अंतिम रूप दिया। हमारे मन में हमेशा अरुणाचल प्रदेश था और इसलिए BJNY अरुणाचल सहित 15 राज्यों को कवर करेगा। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कांग्रेस को 2 सीट देना चाहती है TMC, भड़के अधीर रंजन चौधरी, कहा- ममता से हमने तो भीख नहीं मांगी

कांग्रेस ने शुरुआत में अरुणाचल के पासीघाट से महात्मा गांधी के जन्मस्थान गुजरात के पोरबंदर तक मार्च की योजना बनाई थी। लेकिन 3 मई से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा ने कांग्रेस को अपनी योजना बदलने पर मजबूर कर दिया। यात्रा उत्तर प्रदेश में 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जहां पार्टी का सिर्फ एक लोकसभा सांसद है, यानी पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी। बीजेएनवाई पांच दिनों में पश्चिम बंगाल के सात जिलों में 523 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

 

प्रमुख खबरें

The Witcher से लेकर Game of Thrones तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फैंटेसी ड्रामा

Karnataka: DK Shivakumar को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Truecaller के नए CEO बनें Rishit Jhunjhunwala, नहीं है भारत के नागरिक, जानें इनके बारे में

Satanic Verses अब भारत में भी मंगाई जा सकती है, किताब के इंपोर्ट पर राजीव गांधी सरकार के बैन वाले फैसले पर दिल्ली HC ने क्या कहा जानिए