By अनुराग गुप्ता | Oct 26, 2021
दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में अबतक खेले गए 6 मुकाबलों में भारत ने 5 और पाकिस्तान ने एक में जीत दर्ज की है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैदान पर दुआ की थी जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस उनके समर्थन में खड़े हो गए। एक पाकिस्तानी चैनल के डिबेट शो में वकार युनूस ने कहा कि हिन्दुओं के बीच में खड़े होकर रिजवान ने मैदान पर जो नमाज पढ़ी वो मेरे लिए सबसे ज्यादा स्पेशल थी। इस टीवी शो में वकार युनूस के साथ राबलपिंडी एक्सप्रेस शोएब मलिक भी मौजूद थे।
वहीं, शोएब मलिक ने मोहम्मद रिजवान का नमाज पढ़ते हुए वीडियो साझा करते हुए लिखा कि अल्लाह उस सर को किसी और के आगे झुकने नहीं देता जो उसके सामने झुकता है। सुभान अल्लाह