नगा समूह ने Rahul Gandhi से 2015 में हुए एक समझौते का क्रियान्वयन नहीं होने का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2024

नगा जनजातीय समूहों के शीर्ष संगठन ‘नगा होहो’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे 2015 में भारत सरकार और एनएससीएन-आईएम द्वारा हस्ताक्षरित एक मसौदा समझौते का ‘‘कार्यान्वयन नहीं होने’’ के मुद्दे को संसद में उठाने का आग्रह किया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विभिन्न राज्यों के नगा संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘नगा होहो’ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर शाम नगालैंड के खुजामा मैदान में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शिविर स्थल पर गांधी से मुलाकात की।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नगा समूह ने तीन अगस्त, 2015 को भारत सरकार और एनएससीएन-आईएम द्वारा हस्ताक्षरित मसौदा समझौते के ‘‘गैर-कार्यान्वयन’’ पर एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समझौते को एक सफलता तथा समाधान बताया था और इसकी सराहना की थी।

प्रमुख खबरें

Trump की जीत पर अपनी पुरानी दोस्ती की दुहाई देने लगा पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर फिर उगला जहर

हार्दिक पंड्या को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए या नहीं, जानें रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा?

Nikhil Kamath-Adar Poonawalla बनें भारत के सबसे युवा परोपकारी, करोड़ों रुपये का किया है दान

मीडिया की स्वतंत्रता मुकदमों में दोष तय करने का लाइसेंस नहीं, केरल हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी