जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल के निकट रहस्यमयी धमाका हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार रात करीब एक बजे पल्मा कोटेधारा गांव में एक धार्मिक स्थल की दीवार के निकट हुई।
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा, हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस इलाके में तलाशी कर रही है।