By रितिका कमठान | Apr 28, 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला होने के बाद देश की जनता में गुस्सा है। घटना का असर चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस वर्ष पाकिस्तान से कुल 77 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि अब इन श्रद्धालुओं का भारत आना काफी मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार ये फैसला कर चुकी है कि पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द किया जाएगा। ये फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।
बता दें कि चारधाम यात्रा के कारण श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस यात्रा के लिए अबतक कुल 21 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजिकरण करवा चुके है। इसमें विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी है। विदेश से चारधाम की यात्रा के लिए कुल 24,729 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। चारधाम की यात्रा में सबसे अधिक अमेरिका, नेपाल, मलेशिया से श्रद्धालु आते है। पाकिस्तान से भी इस वर्ष कुल 77 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके है।
सख्त होगा श्रद्धालुओं का वेरिफिकेशन
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केंद्र सरकार ने निर्देश स्पष्ट तौर पर जारी कर दिए है। वर्तमान हालात को देखते हुए पाकिस्तान से नागरिकों को वीजा नहीं दिया जाएगा। भारत में जो भी पाकिस्तानी टूरिस्ट आए हुए थे उन्हें भी पाकिस्तान लौटने के निर्देश जारी किए गए है। चार धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में सरकार ने ये कदम उठाया है जिसका हम भी पालन कर रहे है।
पाकिस्तान के नागरिकों का रजिस्ट्रेशन अटकने के कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। हालांकि केंद्र सरकार का ये कदम सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। चारधाम की यात्रा में अब विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग व वेरिफिकेशन और सख्त कर दी गई है।