दिल्ली के सीलमपुर में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का अद्भुत नजारा, हनुमान जयंती की शोभायात्रा के लिए सड़क पर बिछाए गए फूल

By अनुराग गुप्ता | Apr 18, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग हिस्सों से दो अलग-अलग तरह की खबरें सामने आईं। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जहां जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी। वहीं दूसरी तरफ सीलमपुर में गंगा जमुनी तहजीब का अद्भुत नजारा देखने को मिला। आपको बता दें कि हनुमान जयंती का शोभायात्रा के स्वागत में सड़क पर फूल बिछाए गए। चौहान बांगर के निगम पार्षद चौधरी जुबैर अहमद ने शोभायात्रा का खुलेमन से स्वागत किया और सड़क पर फूल बिछाए। 

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: महिला से पूछताछ करने गई पुलिस पर पथराव, बढ़ाई गई सुरक्षा 

चौधरी जुबेर अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो भी साझा किया। उन्होंने दिल्ली की कांग्रेस इकाई को टैग करते हुए वीडियो साझा किया। जिसमें चौधरी जुबेर अहमद सड़क पर फूल बिछाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सीलमपुर में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल क़ायम रखेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए चौधरी जुबेर अहमद ने मुस्लिम भाईयों के साथ मिलकर सड़का की सफाई करवाई और फिर फूल बिछाए गए। 

इसे भी पढ़ें: झुकेगा नहीं! पुलिस कस्टडी में बेखौफ अंसार ने दिखाया 'पुष्पा स्टाइल'

इस दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव बनाया जा रहा है, इसलिए मेरा फर्ज है कि मैं उनके लिए साफ-सुथरा रास्ता दूं। हम फूल डालकर उनका स्वागत कर रहे हैं। रमजान का महीना चल रहा है, दोनों धर्म को मानने वाले लोग यहां पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत की बात करते हैं, उसको हम प्यार से जीतना चाहते हैं और हम प्यार से जीतेंगे भी।

वहीं कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने चौधरी जुबेर अहमद का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह निगम पार्षद कांग्रेस का है। पार्षद ही नहीं सीलमपुर का कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी है। हमें गर्व है जुबेर भाई पर और उनके कांग्रेसी होने पर... 

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?