मध्यप्रदेश के सिवनी में कुएं में मृत पाई गई बाघिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बृहस्पतिवार को एक बाघिन कुएं में मृत पाई गई। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उप मंडल वन अधिकारी युगेश पटेल ने बताया, ‘‘आज सुबह हमें खवास रेंज के अंतर्गत रिड्डी गांव के पास एक कुएं में बाघिन का शव मिला। यह संभवतः गलती से कुएं में गिर गई होगी। हमें ऐसे निशान मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि इसने कुएं से बाहर आने के लिए संघर्ष किया था।’’

पटेल ने कहा, ‘‘शव वन विभाग के एक कर्मचारी को मिला। शिकार का कोई संकेत नहीं मिला है। शव का पोस्टमॉर्टम के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार निपटान कर दिया गया।’’

अधिकारियों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में जिले में बाघों की यह चौथी मौत है। इनमें से दो मौत पेंच अभयारण्य में और दो अन्य वन क्षेत्रों में हुई हैं। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को पेंच बाघ अभयारण्य के कुरई क्षेत्र में एक बाघ का शव मिला था, जबकि 13 नवंबर को दक्षिण वन प्रभाग के अंतर्गत दतनी गांव के पास एक वयस्क बाघ मृत पाया गया था। 17 नवंबर को पेंच बाघ अभयारण्य के अंतर्गत मगरकाठा जंगल में चार महीने का एक शावक मिला था।

प्रमुख खबरें

Sambhal ASI Survey: 46 साल बाद दोबारा खुला कार्तिकेय मंदिर, 22 जगहों पर ASI टीम ने किया सर्वे

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद मां ने उठाया बड़ा कदम, पहुंची सुप्रीम कोर्ट

मैं किसी से आदेश नहीं लेती, मस्क के साथ रिश्तों पर जॉर्जिया मेलोनी की सफाई

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, देखें आंकड़े