मुस्लिम महिला खाती है सूअर का मांस और पीती है शराब, इस्लाम को नहीं स्वीकारा

By निधि अविनाश | May 28, 2022

मेलेशिया से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां एक मुस्लिम महिला ने कभी भी इस्लाम धर्म स्वीकार ही नहीं किया है। महिला ने इसको लेकर कोर्ट में याचिका डाली है जिसकी सुनवाई स्थानीय हाईकोर्ट में 15 जून को होगी। धर्मांतरण का एक ऐसा मामला सुनकर लोग काफी हैरान है। खबरों के मुताबिक, महिला मुस्लिम धर्म में जन्मीं लेकिन उसने कभी भी इस धर्म को स्वीकार नहीं किया। बताया जा रहा है कि महिला बौद्ध धर्म को मानने की बात कर रही है। जज ने याचिका पर दलीलों को सुनने के बाद 15 जून को फैसला सुनाने की तारीख दी है। महिला ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि कोर्ट यह घोषणा करे कि वह एक मुस्लिम नहीं है। अपनी याचिका में महिला ने कोर्ट से यह तय करने की भी मांग की है कि शरिया कोर्ट के पास किसी व्यक्ति को इस्लाम धर्म से निकालने का अधिकार है या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: पत्नी का चल रहा था मौसेरा भाई के साथ प्रेम संबंध, पति ने उतारा दोनों को मौत के घाट

जानकारी के लिए बता दें कि महिला शरिया हाईकोर्ट ने जुलाई 2020 की याचिका पर दिसंबर 2021 में एक फैसला सुनाया था जिसके मुताबिक महिला को मुस्लिम धर्म छोड़ने को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। महिला की मांग है कि इस अंतरिम आदेश पर कोर्ट की तरफ से रोक लगाई जाए। महिला के वकीलों के मुताबिक उसके माता-पिता के तलाक के बाद से मां ने ही महिला का सारा पालन -पोषण किया है। वकील ने महिला की मां पर इस्लाम धर्म थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी याचिका में कोर्ट को बताया कि उसने कभी भी इस्लाम को नहीं स्वीकारा। न ही कोई इस्लामी शिक्षा हासिल की। महिला ने कोर्ट को बताया कि वह हमेशा सूअर का मांस का सेवन करती है और शराब तक पीती है। इस्लाम में यह दोनों ही चीज वर्जित है वहीं बोद्ध धर्म में ऐसी कोई रोक-टोक नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Waqf act: किरेन रिजिजू बोले, किसी भी समुदाय को नहीं बनाया जा रहा निशाना, यह गलतियों को सुधारने के लिए है

कॉमेडियन Vir Das की Air India से सफर की अपनी डरावनी कहानी बयां की, 50 हजार की टिकट में टूटे पैर वाली सीट, पत्नी के लिए व्हीलचेयर तक नहीं दी...

श्रेयस अय्यर बने आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में था बड़ा योगदान

लातों के भूत, बातों से नहीं मानेंगे, बंगाल हिंसा पर बोले योगी आदित्यनाथ