चहल को पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी खास सलाह, बताया कैसे बन सकते है बेहतर गेंदबाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि युजवेंद्र चहल इस समय विश्व क्रिकेट के शीर्ष लेग स्पिनरों में से है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करके वह और प्रभावी हो सकता है। दुनिया भर में कोचिंग कर चुके अहमद इस समय अपनी टीम के सलाहकार हैं। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता से चहल और कुलदीप यादव भारत के लिये मैच का पासा पलटने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ चहल बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकता है। वह कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्थगित कर देना चाहिये टी20 विश्व कप! जानिए जेसन रॉय ने ऐसा क्यों कहा?

पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिये। सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो। ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी जितना बल्लेबाज सोचते होंगे और आपको विकेट मिल जायेगी।’’ अहमद ने कहा कि चहल और यादव को विकेट के पीछे से पूर्व कप्तान एम एस धोनी से मिलने वाली सलाह का काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा ,‘‘ आपको बल्लेबाज से एक कदम आगे रहना होगा।

इसे भी पढ़ें: Covid-19: ‘फिटनेस चैलेंज’ के जरिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने जुटाए 20 लाख रूपए

बल्लेबाज की क्षमता के अनुरूप फील्ड पोजिशन होनी चाहिये। मैं हमेशा कहता हूं कि आक्रमण गेंद से नहीं, फील्डर से करो। यह समझ में आने पर हमेशा सफलता मिलेगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत अपने गेंदबाजों के सही इस्तेमाल से ही विश्व क्रिकेट में ताकत बन गया है। धोनी को इसमें महारत हासिल है कि अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करना है और अब विराट कोहली है।’’ अहमद ने चहल के अलावा आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और पाकिस्तान के शादाब खान को इस समय सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से बताया।

प्रमुख खबरें

आरएसएस की अपनी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता की पवार ने सराहना की

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 85.87 प्रति डॉलर पर

राष्ट्रपति मुर्मू 27 लोगों को प्रदान करेंगी प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी