घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2025

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने सुबह पांच बजकर चार मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यात्रियों से अपील की कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है। हालांकि, सीएटी-III अनुपालन उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे से आगमन और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।’’

सीएटी-III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन की अनुमति देता है। उड़ानों की स्थिति की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडारडॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है।

डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ानों की नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें और उसने यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद जताया।

‘इंडिगो’ ने कहा, ‘‘हम सलाह देते हैं कि आप हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है।’’ राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

प्रमुख खबरें

आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं पंत : Ashwin

मैं यहां उस जगह पर खड़ी हूं, जो कभी हमारा.... Los Angeles Wildfires में जलकर खाक हुआ Paris Hilton का सपनों का घर

भारत ने अन्य देशों की तुलना में अधिक शक्तिशाली हाइड्रोजन ईंधन ट्रेन इंजन बनाया : Vaishnav

Delhi elections: आतिशी का दावा, रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का फेस बनाएगी BJP