Mumbai Police ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में 3.70 करोड़ रुपये बरामद किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2024

मुंबई पुलिस ने साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के कुल 4.56 करोड़ रुपये में से लगभग 3.70 करोड़ रुपये बरामद कर लिये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना चार जनवरी की है जब जालसाजों ने शहर के निवासी एक पीड़ित से शेयर बाजार में निवेश के बदले अच्छे मुनाफे का लालच देकर 4.56 करोड़ रुपये ठग लिये।

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने तुरंत मुंबई अपराध शाखा के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर भी सूचना दी। अधिकारी के अनुसार, साइबर पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और बैंक के नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया।

इसके बाद रुपयों के हस्तांतरण के लिए इस्तेमाल किये गये खातों में लेन-देन बंद कर 3.67 करोड़ रुपये बरामद कर लिये गये। अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023 में पीड़ितों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के बाद मुंबई पुलिस साइबर जालसाजों द्वारा ठगे गए 26.48 करोड़ रुपये बरामद करने में कामयाब रही।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया