मुंबई ने 27 साल बाद 15वीं बार जीती Irani Trophy 2024, सरफराज खान बने प्लेयर ऑफ द मैच

By Kusum | Oct 05, 2024

ईरानी कप 2024 में मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया के साथ हुआ। ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन पहली पारी में बढ़त के कारण मुंबई को विजेता घोषित किया गया और अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने 27 साल बाद ईरानी कप का  खिताब अपने नाम किया। ये 15वीं बार है जब मुंबई ने ये खिताब जीता है। वहीं रहाणे की कप्तानी में ये पहला मौका था जब मुंबई ने इस खिताब को हासिल किया। इस मैच में सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस दौरान सरफराज खान ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था, सरफराज ने नाबाद 222 रन बनाए थे। मुंबई ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 537 रन बनाए। 

इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। उसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 191 रनों की शानदार पारी खेली। ईश्वरन ने 16 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद एक बार फिर से मुंबई की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी, उसने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 329 रन बनाए। इस पारी में तनुष कोटियान ने शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए।  

वहीं ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी दूसरी पारी में टीम के लिए अहम 76 रन बनाए। दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाज शारांश जैन ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। इस मैच की पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी 5 विकेट चटकाए। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स