Mumbai: पिता की डांट से नाराज युवक ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2024

मुंबई के कांदिवली इलाके में पिता द्वारा काम पर जाने के लिए कहे जाने से नाराज 19 वर्षीय एक युवक ने एक इमारत की 22वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान प्रथम कृष्ण नाइक के रूप में हुई है, जो एक मॉल में पिज्जा की दुकान पर काम करता था। कांदिवली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘नाइक सोमवार को काम पर नहीं गया था, जिसके बाद उसके पिता को फोन आया। उन्होंने अपने बेटे की तलाश शुरू की और उसे रात में दहानुकरवाडी मेट्रो स्टेशन पर बैठे देखा। उन्होंने उससे पूछा कि वह काम पर क्यों नहीं गया और उसे पिज्जा की दुकान पर जाने के लिए कहा।’’

उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज युवक 22 मंजिला इमारत की छत पर गया और वहां से छलांग लगा दी। स्थानीय निवासियों ने जब नाइक को खून से लथपथ देखा, तो उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल