Mumbai में आज धूमधाम से दी जाएगी बप्पा को विदाई, 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

By रितिका कमठान | Sep 28, 2023

मुंबई में आज 28 सितंबर को गणेश उत्सव का अंतिम दिन है। 10 दिनों का गणेश उत्सव का आज समापन कर दिया है, जब गणेश जी की प्रतिमाओं का धूमधाम के साथ भक्त विसर्जन करेंगे। इस दौरान बड़े स्तर पर जुलूस मुंबई की सड़कों पर निकाले जाएंगे और अंत में सभी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा।

 

बता दें कि जितनी धूम गणेश उत्सव शुरू होने पर होती है उतनी ही उत्साह के साथ गणपति बप्पा को भक्त विदाई भी देते हैं और अगले वर्ष उनके दोबारा आगमन की कामना करते है। गणेश विजर्सन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और अप्रिय घटना ना हो इसके लिए मुंबई में 19 हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन के जुलूस को देखते हुए अधिकारियों और होम गार्ड्स की तैनाती भी की गई है।

 

बता दें कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन जो जुलूस निकलता है वो घंटों तक निकाला जाता है। इस दौरान सड़कों पर ढोल-बाजे के साथ धूमधाम से भक्त गणेश भगवान को विदाई देते है। विदाई के दौरान लाखों की संख्या में भक्त जुटते है। इस भीड़ को काबू में करने के लिए ही इतनी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: किचन में रखा ये मसाला दिलाएगा सिगरेट की लत से छुटकारा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Kia Syros को टक्कर देंगी नए सेगमेंट की SUV की ये 10 पॉपुलर गाड़ियां, जानें इनके फीचर्स

Sambhal ASI Survey: 46 साल बाद दोबारा खुला कार्तिकेय मंदिर, 22 जगहों पर ASI टीम ने किया सर्वे

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद मां ने उठाया बड़ा कदम, पहुंची सुप्रीम कोर्ट