मुकेश अंबानी ने सैम ऑल्टमैन की चुनौती को किया स्वीकार, जल्द ही आएगा Jio AI

By Kusum | Aug 29, 2023

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने चैट जीटीपी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन की उस चुनौती को स्वीकार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लोग कभी भी AI जेनरेटिव टूल नहीं बना पाएंगे। मुकेश अंबानी ने AI के मामले में  सबको एआई ऐक्सेस देने का ऐलान किया है। 


बता दें कि, सैम ऑल्टमैन दो महीने पहले भारत आए थे। जहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारतीयों के लिए चैटजीटीपी जैसा AI टूल बनाना नामुमकिन है। अगर वो ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो असफल होंगे। अब मुकेश अंबानी सैम ऑल्टमैन का ये अहंकार तोड़ने जा रहे हैं। अब मुकेश अंबानी ने सैम ऑल्टमैन की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। 


मुकेश अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक आमसभा में एआई को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो भारतीयों के लिए एक नया AI सिस्टम विकसित करने जा रही है। जो इस्तेमाल में बिल्कुल चैटजीटीपी जैसा होगा। जियो की ओर से दावा किया गया है कि उनकी तरफ से AI हर जगह और हर किसी के लिए मौजूद होगा। 


इस दौरान मुंकेश अंबानी ने कहा कि, भारत के पास एआई टूल विकसित करने की पूरी ताकत, टेक्नोलॉजी और नॉलेज है। उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म भारत में एक एआई बेस्ड सॉल्यूशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जिससे भारतीय के लोगों और कारोबार को एआई का लाभ हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस चीज के लिए भारत के पास क्षमता, डेटा और प्रतिभा तीनों का भंडार है। 


प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव