MUDA Case: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किलें, मैसूर लोकायुक्त पुलिस ने भेजा नोटिस

By अंकित सिंह | Nov 04, 2024

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सोमवार को लोकायुक्त पुलिस से मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन मामले में चल रही जांच से जुड़ी जांच के लिए 6 नवंबर को पेश होने के लिए समन मिला। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। यह समन हाल ही में मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू सहित मामले से जुड़े कई अधिकारियों से पूछताछ के बाद आया है। विवाद मुडा योजना पर केंद्रित है जिसके तहत विकसित भूमि का 50 प्रतिशत उन व्यक्तियों को आवंटित किया गया था जिन्होंने आवासीय परियोजनाओं के लिए अविकसित भूमि छोड़ दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार की गारंटी लोगों को सशक्त बना रही, इसलिए भाजपा इनके खिलाफ : Siddaramaiah


सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस प्रक्रिया में अनियमितताएं शामिल थीं जिसके परिणामस्वरूप राज्य को काफी वित्तीय नुकसान हुआ। इसमें शामिल लोगों में सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती भी शामिल हैं, जिन्हें लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्टूबर को तलब किया था। वहीं, मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के अध्यक्ष के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग की। पार्टी ने दावा किया कि सिद्धरमैया जमीन घोटाले में ‘सिर से पांव तक’ लिप्त हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Waqf land dispute: सीएम सिद्धारमैया का आदेश, किसानों को दिए गए नोटिस लिए जाएंगे वापस


सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बीएम को जमीन आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एमयूडीए के अध्यक्ष के मारीगौड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘एमयूडीए के अध्यक्ष का इस्तीफा और सिद्धरमैया द्वारा जमीन वापस करने की पेशकश से साफ होता है कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री सिर से पांव तक खुद लिप्त हैं। इस बारे में अब कोई संदेह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिद्धरमैया से कहना चाहता हूं कि अगर आपमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो आपको तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

गोवा में कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में पलटी नाव, 1 की मौत और 20 घायल

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद सलमान रुश्दी की The Satanic Verses फिर से क्यों चर्चा में आई,

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, झूठ को चकनाचूर कर देंगे