MS Dhoni की CSK बिना विदेशी खिलाड़ियों के नहीं खेलेगी IPL 2020

By निधि अविनाश | May 13, 2020

नई दिल्ली। हम सभी को पता था कि 29 मार्च से आईपीएल (IPL) शुरू होने वाला था। हर  क्रिकेट प्रेमी को IPL 2020 के दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन कोरोना महमारी की वजह से शायद ये मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच ऐसे कई तमाम विक्लप तलाशे जा रहे हैं जिससे आईपीएल लीग का आयोजन दोबारा किया जा सके। कहा ये भी जा रहा है कि अगर कोरोना संकट से स्थिति समान्य होती है तो इस लीग को बिना विदेशी खिलाड़ियों के खेला जाएगा। यानि की IPL मैच सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही खेला जा सकता है। हालांकि धोनी के टीम चैन्नई सुपर किंग्स यानि की सीएसके ने ये साफ कह दिया है कि वे बिना विदेशी खिलाड़ियों के इस लीग में नहीं खेलंगे।

इसे भी पढ़ें: गंभीर ने कहा, न्यूजीलैंड भी थी विश्व कप ट्रॉफी की हकदार, कीवी के साथ हुई नाइंसाफी

आपको बता दें कि  राजस्थान रॉयल्स ने अपना विचार रखते हुए साफ कहा था कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी लीग का आयोजन किया जा सकता है। इस विचार को सीएसके ने साफ खारिज कर दिया और कहा कि अगर आईपीएल सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के बीच होता है तो ऐसा लगेगा जैसे सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं। साथ ही अगर कोरोना महमारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी स्थगित हो जाता है तो BCCI इस साल के IPL को सितंबर-अक्टूबर में आयोजित कर सकता है। एक खबर के मुताबिक सीएसके के सूत्र ने बताया है कि अगर IPL सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के बीच होता है तो सीएसके इसके पक्ष में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश का क्रिकेट कोच कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

वहीं बात करें  राजस्थान रॉयल्स की तो वह इस लीग को सिर्फ भारताय खिलाड़ियों के साथ खेलने के पक्ष में है।राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर के मुताबिक इस वक्त कोई और ऑप्शन नहीं है और उनकी फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल खेलने को तैयार है।BCCI ने कहा है कि कोरोना महमारी के कारण अगर आईपीएल नहीं होता है तो इस साल क्रिकेट को 4000 करोड़ का नुकसान हो सकता है।

प्रमुख खबरें

जर्मनी के राष्ट्रपति ने संसद किया भंग, 23 फरवरी को होगा चुनाव

विचित्र घटना! दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के पेट से शेविंग रेजर निकाला

IND w vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से किया परास्त, स्टार ऑलराउंडर दीप्ति चमकीं

Hezbollah के हथियारों पर इजरायल का कब्जा, लगा दी सार्वजनिक प्रदर्शनी