कोलकाता। संतोष ट्राफी विजेता बंगाल के कोच मृदुल बनर्जी को ट्रेवर मोर्गन के इस्तीफा देने के 12 घंटे के भीतर ईस्ट बंगाल का कोच बनाया गया। एएफसी ए लाइसेंसधारी बनर्जी को गोवा के अर्मांडो कोलासो पर तरजीह दी गई।
ईस्ट बंगाल के महासचिव कल्याण मजूमदार ने कहा, ''मृदुल हमारी पसंद है और उसे कोच बनाया गया है। उसे फेडरेशन कप तक का करार दिया गया है।’’ बंगाल ने हाल ही में उनके मार्गदर्शन में 32वीं बार संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप जीती। आईलीग में ईस्ट बंगाल एजल एफसी और मोहन बागान से नीचे तीसरे स्थान पर है।