By एकता | Jul 07, 2023
अमेरिका के मशहूर यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन, जो मिस्टरबीस्ट के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं, इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मिस्टरबीस्ट ने बीते दिनों एक गजब कारनामा किया है। उन्होंने अपने नाम एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, मिस्टरबीस्ट ने गुरुवार को मेटा कंपनी के नए प्लेटफार्म 'थ्रेड्स' लॉन्च होते ही उसपर अकाउंट बनाया और कुछ ही घंटों में उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा एक मिलियन के पार पहुंच गया। बता दें, मिस्टरबीस्ट थ्रेड्स पर दस लाख फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मिस्टरबीस्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की घोषणा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ट्विटर पर की। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में, मिस्टरबीस्ट के थ्रेड्स फॉलोअर्स को 999K से एक मिलियन होते दिखाया गया है।
वीडियो के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने लिखा, 'मिस्टरबीस्ट थ्रेड्स पर एक मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंच गए, हां, इस तरह हमने रिकॉर्ड की निगरानी की। और हां, इससे हमारे फ़ोन की बैटरी बहुत ज़्यादा ख़त्म हो गई।' मिस्टरबीस्ट ने वीडियो का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ट्विटर पुलिस को यह नहीं पता चलना चाहिए कि मैं उन्हें धोखा दे रहा हूँ।'
मेटा ने बीते दिन ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना नया प्लेटफार्म 'थ्रेड्स' को लॉन्च किया था। महज 24 घंटों में, इस ऐप पर लगभग 30 मिलियन ज्यादा यूजर्स ने अपना अकाउंट भी बना लिया है। बता दें, थ्रेड्स ऐप ने लॉन्च के सात घंटे में 10 मिलियन यूजर्स कमा लिए थे। इसी के साथ ये ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला ये पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया था।