By दिनेश शुक्ल | Aug 31, 2019
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लोगों को आज भी भरोसा है यही कारण है कि वह प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत करने की अपेक्षा उसके निवारण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर पहुंचते हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल के व्यवसाय क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर में कोचिंग सेंटरों के सामने लगी अवैध गुमटियों को लेकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और अभिभावक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पहुंचे और उनसे अपनी बात रखी। कोचिंग सेंटर के सामने अवैध रूप से लगी इन गुमटियों पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े और अवैध गतिविधियों के संचालन के चलते सुरक्षा को देखते हुए विस्थापित करने की बात उनसे कही तथा इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए भी उनसे आग्रह किया था।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर दिख सकता है VIP कल्चर, नेताओं को है लालबत्ती का इंतजार
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान से मिलने कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले इन छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मुलाकात की थी जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे इस पूरे क्षेत्र में दौरा करने के बाद उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के महाराणा प्रताप नगर पहुंचे और उन्होंने कोचिंग कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाली लड़कियों से कहा कि बेटियों, भोपाल में आपका लोकल गार्जियन में हूँ और बेटियों की रक्षा करना मेरा धर्म और उन्हें सुरक्षा देना हर भोपाल वासी का दायित्व है। एमपी नगर क्षेत्र में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वह बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत यहां आए हैं ना कि कोई धरना प्रदर्शन करने इस दौरान उन्होंने प्रशासन से आग्रह भी किया कि की बेटियों को सुरक्षा देने में वह अपना योगदान दें उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए जिसमें आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को अपने घर का पता और नंबर भी दिया और कहा कि बेटियों ये आपका घर है।
इसे भी पढ़ें: सिंधिया की दावेदारी पर बोले कमलनाथ के मंत्री, बिना मैडम की इच्छा के कुछ होने वाला नहीं
राजधानी भोपाल में अवैध गुमटीओ के खिलाफ चल रहे जिला प्रशासन और नगर निगम के अभियान के तहत इन गुमटीओ को कोचिंग सेंटरों के सामने विस्थापित कर दिया गया था। जिसके बाद कोचिंग सेंटर संचालकों ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार से गुहार लगाई थी। लेकिन इस मामले में कुछ खास ना होने के बाद कोचिंग सेंटर संचालक और इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचे थे। कुल मिलाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी लोगों में अपनी सरकार के प्रति विश्वास का भाव जगाने में 8 महीने बीत जाने के बाद भी कामयाब नहीं हो सकी है। यही कारण है कि लोग अपनी फरियाद लेकर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पहुंच रहे हैं।