केरल में बहु-प्रजाति मत्स्य पालन परिसर शुरू करने की तैयारी: MPEDA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

कोच्चि। देश में मछली उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव करने के उद्येश्य से समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) यहां पास के वल्लारपदम में एक विशाल बहु - प्रजाति मछलीपालन परिसर चालू करने की तैयारी में है। यह परिसर 8.5 एकड़ में फैला है जहां छह सात व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण मछली प्रजातियों के बीज अथवा उनके बच्चों का उत्पादन होगा जिनकी निर्यात मांग अधिक है।

इनमें टाइगर श्रिंप, एशियाई सीबास, पोम्पानो, कोबिया, आनुवंशिक रूप से उन्नत तिलपिया (गिफ्ट), कीचड़ में रखने वाले केकड़े इत्यादि शामिल हैं। एमपीईडीए के अध्यक्ष, ए जयथिलक ने कहा कि इस केन्द्र की एक अनूठी विशेषता इसकी टाइगर श्रिंप ‘हैचरी’ होगी।इसमें प्रति वर्ष दो करोड़ स्वस्थ मत्स्य जरवे तैयार किए जाएंगे। कोच्चि स्थित यह केन्द्र एक मॉडल के रूप में काम करेगा जो देश के अन्य हिस्सों में इसी तरह की सुविधाओं की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार