मप्र: व्यापम घोटाले के व्हिसलब्लोअर और एसआई पुलिस कार्रवाई के दौरान घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2025

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के एक व्हिसलब्लोअर और एक उप निरीक्षक शनिवार को उस समय घायल हो गए, जब उप निरीक्षक अदालती वारंट के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर गए थे।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी और एसआई आशीष शर्मा दोनों को सिर में चोटें आईं। हालांकि दोनों ने घटनाओं का जो विवरण दिया है, वह अलग-अलग है।

झांसी रोड थाने के निरीक्षक मंगल सिंह पपोला ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जब पुलिस गिरफ्तारी वारंट की तामील करने गई तो चतुर्वेदी ने अपना सिर दीवार पर दे मारा। शर्मा के साथ उसकी हाथापाई हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले तीन-चार बार शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह वारंट पर अंकित तिथि से पहले ही गायब हो जाते थे।’’

पपोला ने बताया, ‘‘आज जब पुलिस अदालत से जारी वारंट लेकर उनके घर गई तो वह भड़क गया और उसने अपना सिर दीवार पर दे मारा। उसने एसआई से हाथापाई भी की। अब आशीष चतुर्वेदी को संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।’’

एसआई शर्मा ने दावा किया कि चतुर्वेदी ने उनके सिर पर वार किया और मुक्का मारा, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं इन आरोपों से इनकार करते हुए चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘मैंने ग्वालियर के एसपी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, यही वजह है कि पुलिस मेरे खिलाफ काम कर रही है। शनिवार को झांसी रोड थाने के एसआई आशीष शर्मा पुलिस टीम के साथ मेरे घर आए थे।’’

चतुर्वेदी ने दावा किया, ‘‘वे जबरन मेरे घर में घुस आए और मेरे पिता तथा आसपास की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने मुझे पुलिस थाने में अपने वकील को बुलाने की अनुमति नहीं दी और हाथापाई के दौरान मेरे सिर में चोटें आईं। पुलिस ने झूठी कहानी गढ़ी है कि मैंने उनसे झगड़ा किया। मेरे पास घटना का वीडियो फुटेज है।

प्रमुख खबरें

भारत ने जिंदा जलाया दुश्मन Drone, देख कर दंग रह गए चीन-पाकिस्तान!

Bihar Assembly elections: महागठबंधन में हलचल तेज, राहुल-खरगे से मिलने तेजस्वी यादव क्यों आ रहे हैं दिल्ली?

कौन हैं हरियाणा के रामपाल कश्यप, जिन्हें पीएम मोदी ने हरियाणा में पहनाए जूते?

अगर चिंता है तो किसी मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते, पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला