MP: लाडली बहना योजना योजना में 21 वर्ष से अधिक की अविवाहित महिलाएं भी की गईं शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता मिलेगी।

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत यहां रणजी क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सहायता राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। चौहान ने कहा कि इस योजना से लगभग 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ होता है।

प्रमुख खबरें

घर पर सब ठीक था फिर मिनटों में मर गये परिवार के सात लोग, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सात रहस्यमय मौतों के पीछे क्या वजह?

Sanjay Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा सरकार में संजय गांधी की बोलती थी तूती, आपातकाल में निभाई थी बड़ी भूमिका

LK Advani Hospitalised| भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

National Energy Conservation Day 2024: ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता जरूरी