MP में अब तक 93,849 नमूनों की हुई जांच, 9 जिले पूरी तरह से हुए कोरोना मुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने नौ जिलों के कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने की घोषणा की है। इन नौ जिलों में पहले कोरोना वायरस के मामले पाए गए थे। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में बताया कि प्रदेश के नौ जिले बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, श्योपुर, अलीराजपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ और बैतूल अब संक्रमण से मुक्त हैं। 

इसे भी पढ़ें: पैदल घर जाने को मजबूर प्रवासी कामगार, राजस्थान सरकार ने कहा- SDM होंगे जिम्मेदार 

सुलेमान ने बताया कि इन नौ जिलों के अलावा प्रदेश के आठ अन्य जिले ऐसे भी हैं जहां अब तक कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच में वृद्धि की गयी है। शुक्रवार को कम से कम 5822 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गये जबकि अब तक कुल 93,849 नमूनों की जांच की गई है। सुलेमान ने बताया कि शुक्रवार तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 4595 संक्रमित मरीज मिले। इनमें से 45 प्रतिशत मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मरीजों की तादाद 85 हजार के पार, अब तक 2752 की मौत 

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार एक मई तक प्रदेश में 32 जिलों में कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे जबकि 15 मई तक यह महामारी प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 44 जिलों में फैल गयी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद कुछ जिलों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को दमोह जिले में संक्रमण का पहला मामला सामने आया। यहां मुम्बई से आया एक प्रवासी कामगार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार तक 239 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार

Jhansi Medical College fire: पहले शॉर्ट सर्किट को किया नजरअंदाज? जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन

Weekly Love Horoscope 18 to 24 November 2024 | इन 3 राशि वाले रिश्ते में बढ़ेगी गलतफहमी, अनावश्यक बहस से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

वेश्यावृत्ति के आरोप में मां-बेटी को घसीटा गया, पड़ोसियों ने दोनों के साथ की बुरी तरह मारपीट