MP: सिंगरौली में दलित व्यक्ति की हत्या के आरोप में पूर्व भाजयुमो पदाधिकारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2024

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पूर्व पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने बताया कि शनिवार दोपहर तेंदुहा-पोडी मार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान बाद में लाले बंसल (23) के रूप में हुई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने कहा, चितरंगी पुलिस की तीन टीम गठित की गईं और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य जानकारियों की मदद से 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया गया, जिससे अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी हुई।

आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। इस बीच कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई और आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है और उसे बचाया जा रहा है।

पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के शासन में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। भाजयुमो की सिंगरौली जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि पांडेय मोहरिया के मोर्चा मंडल अध्यक्ष थे, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों और दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की शिकायतों के बाद उन्हें इस साल दो मई को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर