MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने इंदौर-1 और इंदौर-2 से नामांकन दाखिल किया

By रितिका कमठान | Oct 30, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच 30 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इंदौर-1 से अपना नामांकन दाखिल किया। विजयवर्गीय ने दोपहर 2.51 बजे शुभ मुहुर्त में फॉर्म जमा किया। उन्होंने अपना नामांकन समय खत्न होने से महज नौ मिनट पहले किया है। वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले विजयवर्गीय ने इंदौर-2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला का फॉर्म जमा किया। इससे पहले विधायक ने सुबह फॉर्म जमा करने से पहले खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति के दर्शन किए।

 

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने यहां से रैली निकली और कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। उनके साथ इंदौर-2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। राजवाड़ा पार कर कलेक्टोरेट जा रहे विजयवर्गीय और मेंदोला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर जब नामांकन दाखिल करने में सिर्फ 30 मिनट बचे थे, तब वे कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दोपहर 2:51 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया, ''भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है। उन्होंने कहा कि हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते। भाजपा के पास मालवा में 55 से अधिक सीटें हैं और वह मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटें जीतेगी।''

 

इसके अलावा इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया, ''चुनाव के बाद कमल नाथ और दिग्विजय सिंह का पता नहीं चलेगा, वे विदेश में ही नजर आएंगे।'  नामांकन दाखिल करने से पहले इंदौर-2 से बीजेपी प्रत्याशी मेंदोला ने कहा कि हम यह चुनाव विकास के नाम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने यहां काफी विकास किया है। हम जनता से सनातन के विरोधियों को सबक सिखाने का अनुरोध करेंगे।'' 

 

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस चुनाव में दौड़ में कहीं नहीं ठहरती। इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे। लोग पहले ही भाजपा सरकार और उसकी विकास परियोजनाओं को देख चुके हैं। गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने के कारण इंदौर-1 सीट प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी