सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2024

चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि ‘‘विदेश की धरती पर राहुल गांधी के बयान किसी भी तरह से एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के तौर पर सही नहीं हैं।’’ जोशी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘ राहुल गांधी के बयान राजनीतिक नहीं बल्कि विशुद्ध तौर पर देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आते हैं जो उनके आचरण को संदिग्ध बनाता है। उनके बयानों से देश की आंतरिक स्थिरता और सीमाओं की सुरक्षा के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि वे नेता विपक्ष के पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

जोशी के अनुसार, ‘‘ इस तरह के आधारहीन और देश की छवि को धूमिल करने वाले बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं देखा जा सकता, ऐसे में ये जरुरी हो जाता है कि राहुल को नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा देना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Make In India अभियान के 10 साल पूरे, PM Modi बोले- हम सब मिलकर विकसित और आत्मनिर्भर भारत का करेंगे निर्माण

Prabhasakshi NewsRoom: दूसरे चरण में भी J&K के मतदाता आतंक को करारा जवाब देते हुए EVM का बटन दबाते जा रहे हैं

बहुमुखी प्रतिभा के धनी पं. दीनदयाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि!

MUDA Case: सिद्धारमैया को मिल रहा मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का साथ? फिर इतनी खामोशी क्यों हैं?